निघासन: मटेहिया गांव में दुःख झेलते परिवार को मिली दीपावली त्यौहार की रौशनी, असहाय परिवार के लिए कोतवाली प्रभारी बने 'देवदूत'
निघासन कोतवाली क्षेत्र के मटेहिया गांव में लक्ष्मण का परिवार दीपावली के दिन भी अँधेरे में था। चार मासूम बच्चों के पिता लक्ष्मण रोज़ मजदूरी कर जैसे-तैसे घर चला रहे हैं। उनकी पत्नी, एक हाथ से दिव्यांग, फिर भी परिवार की हर जरूरत में उनके साथ खड़ी रहती हैं। कुछ दिन पहले ही छोटे बेटे की बीमारी से उनका निधन हो गया, और ग़म का बोझ अब भी घर में भारी था।