विदिशा नगर: बुधवार दोपहर 2 बजे बाइक चलाते समय हाथों पर आया सांप, दहशत में बाइक सवार, गाड़ी खुलवाने पर भी नहीं दिखा
ग्राम वामनखेड़ी निवासी एक युवक विदिशा में काम से आया था बजरिया से गुजरने के दौरान उनके हाथ पर अचानक एक सांप आ गया वह कुछ समझ पाए इस दौरान हुए तुरंत बाइक के अंदर चला गया उन्होंने तुरंत घबराकर पास के ही एक मैकेनिक के पास बाइक लेकर पहुंचे एक-एक करके बाइक के सभी पार्ट निकाल दिए गए यहां तक की सीट पेट्रोल टैंक और अन्य सभी सामान निकाल कर अलग कर दिए।