दरभंगा: डीएमसीएच के ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय बेसिकॉन 2025 का समापन, देश के कई हिस्सों से सर्जन पहुंचे
21 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक चल रहे तीन दिवसीय बेसिकॉन दरभंगा 2025 भारतीय सजर्न संघ बिहार चैप्टर का 44 वाँ वार्षिक सम्मेलन का दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में रविवार को संपन्न हो गया । इस अवसर पर देश के कई हिस्सों से आए हुए जाने-माने चिकित्सक गण उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का समापन रविवार को दोपहर 3:30 बजे हुआ। इसमें 700 से अधिक डेलिगेट्स भी शामिल हुए।