बडौद कृषि उपज मंडी से आज मंगलवार शाम 5 बजे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मंडी प्रांगण में आज मंगलवार को कुल 200 बोरी उपज की आवक रही जिसमें सोयाबीन 4825 रुपए के अधिकतम भाव से व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर खरीदा गया,वही गेहूं 2562 रुपए प्रति क्विंटल के अधिकतम भाव से खरीदा गया।तथा मक्का 1750 रुपए प्रति क्विंटल के अधिकतम भाव से खरीदी गई हैं।