थाना गभाना क्षेत्र के गांव टमकौली निवासी हफीज खां ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 7 जनवरी की रात्रि में उसके घर पर बकरियां बंधी हुई थी। देर रात में चोर वहां बंधी तीन बकरियों को चोरी कर ले गए। देर रात में जब वह बकरियों को देखने के लिए गए तो खूंटे पर तीन बकरियां न पाकर उनके होश उड़ गए।