छपारा: छपारा नगर परिषद के शिवाजी वार्ड में बिजली बंद होने से लोग परेशान. विद्युत वितरण केंद्र पहुंचकर जताया विरोध #Jansamasy
Chhapara, Seoni | Apr 30, 2025 छ्पारा नगर परिषद के शिवाजी वार्ड में बिजली बंद होने से लोग परेशान. विद्युत वितरण केंद्र पहुंचकर जताया विरोध. आज दिन बुधवार 30 अप्रैल को छपारा नगर परिषद के शिवाजी वार्ड के लोग दोपहर 12:00 बजे छपारा विद्युत वितरण केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली बंद होने के मामले में विरोध जताया .