जोगापट्टी: लछनौता गांव में बिजली के करंट से युवक की मौत, सांसद सुनील कुमार ने शोक व्यक्त किया
योगापट्टी प्रखंड के बासोपट्टी पंचायत स्थित लक्षनौता गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें हीरालाल कुशवाहा की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, हीरालाल बिजली का काम करते थे। तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। परिजनों द्वारा तुरंत उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।