चांपा: मजदूर की करंट से मौत का मामला, टेंट मैनेजर के खिलाफ चांपा थाना में जुर्म दर्ज, पुलिस ने औपचारिकता निभाई
जांजगीर के चाम्पा में करंट से मजदूर दुर्गेश महंत की मौत के मामले में पुलिस ने टेंट मैनेजर उदय शर्मा के खिलाफ BNS की धारा 106 (1) के तहत जुर्म दर्ज है. पीएम रिपोर्ट से मजदूर की करंट से मौत होने की पुष्टि हुई थी. दूसरी ओर, कपड़ा दुकान संचालक, टेंट संचालक और निजी हॉस्पिटल प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा हो गया है।