नरवल: महाराजपुर थाना क्षेत्र में अंतिम संस्कार के दौरान गंगा स्नान करते समय युवक डूबा, गोताखोरों द्वारा तलाशी की जा रही है
महाराजपुर थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी घाट पर शनिवार को दोपहर 1बजे गंगा स्नान के दौरान एक 20 वर्षीय युवक डूब गया। यह घटना अंतिम संस्कार के बाद स्नान करते समय हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच और राहत कार्य शुरू कर दिया है। कुलगांव चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक की तलाश स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही है।