भोरे: साइबर अपराधियों ने ATM से उड़ाए ₹10 हजार, मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
भोरे थाना क्षेत्र के भोरे गांव निवासी एक युवक के ATM का इस्तेमाल कर साइबर ठगो ने 10 हजार रूपये निकाल लिया। मामले को लेकर पीड़ित युवक हिमांशु पटेल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार हिमांशु भोरे बाजार में लगे ATM से रूपये निकालने गए।10 हजार रूपये निकाल भी लिया। जिसके बाद ATM मशीन में ही फंस गया। हेल्प लाइन पर फोन किया।