इगलास गौण्डा थाना पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को चोरी के समान व 30,000 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है बता दे के मुकदमा संख्या469/25 में दो अभियुक्त योगेश उर्फ पिंटू पुत्र विष्णु शर्मा सोनू पुत्र राजकुमार उर्फ राजू होमगार्ड निवासी गांव कोढा थाना गौण्डा जनपद अलीगढ़ को चोरी किए गए दो चांदी के सिक्के दो पाजेब व 30,000 रुपये सहित किया गिरफ्तार भेजा जेल।