बगीचा: बगीचा पुलिस ने ठगी के मामले में फरार तीन आरोपियों को अम्बिकपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा
बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बिमड़ा में महिला समूह से तीन लाख रूपये निकलवा कर ठगी करने का मामला वर्ष 2021 में सामने आया था जिसमें कुछ लाेगाें ने एक महिला समूह से तिन लाख रूपये निकलवा कर समूह से पैसा ले लिए एंव समूह काे पच्चास हजार रूपये अधिक देने तथा लाेन का पैसा पटाने के नाम पर ठगी किए थे,लेकिन न ताे समूह काे पच्चास हजार रूपये दिए ना ही लाेन का पैसा पटाए