तिलोई: सिंहपुर - उर्ष में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
Tiloi, Amethi | Jun 3, 2025 मंगलवार शाम करीब 6 बजे जानकारी मिली कि सेमरौता कस्बे में बाबा चित्तर शाह की बाजार पर आयोजित उर्स कार्यक्रम का रंगारंग आगाज़ हुआ। कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे माहौल सूफी रंग में रंग गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु व श्रोता उपस्थित रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया।