करौली: DST टीम ने स्थाई वारण्टी को शेखपुरा से और टोडाभीम पुलिस ने हत्या व अपहरण की धमकी देने के आरोपी को दौसा से गिरफ्तार किया
करौली जिला स्पेशल टीम ने स्थाई वारंटी और थोड़ा भी थाना पुलिस ने हत्या एवं अपहरण की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना अधिकारी सूनी लाल मीना ने रविवार शाम 6:00 बजे बताया कि दिनाँक 08.10.2025 को प्रार्थी रोहताश पुत्र उम्मेद मीना निवासी रंगलाल का पुरा ने उप. थाना होकर एक तहरीर इस आशय की पेश की थी। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।