सहावर: मिडौल बुजर्ग के ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही, सरकारी रिक्शे पर किया कब्जा, साफ-सफाई के लिए नहीं हो रहा रिक्शे का उपयोग
जनपद कासगंज के ब्लॉक् अमापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिडौल बुजुर्ग के प्रधान अनमोल की लगातार सरकारी पैसे के दुरूपयोग की खबरें सामने आ रही हैं,गांव में सालों से नालियों की साफ सफाई नहीं की गई है, गांव में तैनाती के बाद भी सफाई कर्मी गांव में नहीं आता है, गॉव की मैन रास्तों पर कीचड और गंदगी का अम्बार लगा हुआ है,