देवास नगर: बंजारा समाज का धरना विराम के बाद राजनीतिक उठापटक, सतवास तहसीलदार पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन
बंजारा समाज का धरना विराम के बाद राजनीतिक उठापटक सतवास तहसीलदार पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन देवासः सतवास बंजारा समाज ने तहसीलदार के खिलाफ जारी धरने को मंगलवार देर रात 10 बजे विराम दिया। बुधवार शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार गत दिनों अवैधरुप से रेत परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली तहसीलदार द्वारा जप्त की गई थी तथा पुलिस थाना सतवास में दो प्रकरण दर्ज कराए गए