सामरी कुसमी: कुसमी में करमा खेलने आए जीजा और उसका दोस्त, दोस्त ने साली को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
सामरी कुसमी : 3 सितंबर को ग्राम चादों से अपने साली के यहां करमा त्यौहार मनाने उसके जीजा आए हुए थे उनके साथ कुसमी थाना क्षेत्र का ही रहने वाला उसका दोस्त भी आया हुआ था सभी रात भर करमा नृत्य कर रहे थे तभी जीजा के दोस्त को नींद आने लगता है और वह घर पर आकर सो जाता है, 4 तारीख की सुबह 3:00 बजे जीजा का दोस्त उठता है और टॉर्च से देखा है कि बाकी घर वाले गहरी