लैलूंगा: लैलूंगा, पूंजीपथरा सहित जिले में 83 वयस्क और 10 नाबालिग को किया गया दस्तयाब
“ऑपरेशन तलाश” के तहत रायगढ़ पुलिस द्वारा मानवता और संवेदनशीलता के साथ की जा रही इस कार्यवाही को स्थानीय जनों से प्रशंसा मिल रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।