शाहबाद: रामपुर हमजा गांव में प्रधान पर मनमानी करने का आरोप लगाया गया
शाहाबाद क्षेत्र पंचायत के ग्राम रामपुर हमजा के प्रधान पर गांव के ही प्रख्यात बालाजी महाराज के उपासक स्वामी रक्षपाल जी महाराज ने मनमानी करने और अपने चहेतो के यहां काम करने का आरोप लगाया है। यह रिपोर्टर जब रामपुर हमजा गांव पहुंचा और रक्षपाल जी महाराज से उनके आश्रम पर पहुंच कर मुलाकात की तो उन्होंने अपना दर्द साझा किया।