हरसूद: कार्तिक सुदी पूर्णिमा पर संत बुखारदास बाबा मंदिर छनेरा में चढ़ाए निशान, नगर परिषद ने किया भंडारा
कार्तिक सुदी पूर्णिमा पर्व के अवसर पर बुधवार को संत बुखारदास बाबा मंदिर छनेरा पर निशान चढ़ाए गए। बुधवार शाम 6 बजे के लगभग दूर दराज से आए श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए निशान लेकर संत बुखारदास बाबा मंदिर छनेरा पहुंचे थे। बुधवार शाम को संत बुखारदास बाबा की आरती के पश्चात निशान चढ़ाए गए।