देसरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर जन्दाहा एनएच 322 के गाजीपुर के पास ट्रक नें बच्ची को मारी ठोकर। घायल बच्ची को स्थानीय लोगों नें इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती वही ठोंकर मारकर भाग रहे ट्रक को अंधराबर चौक के पास पकड़ लिया वही डायल 112 की पुलिस के टीम नें ट्रक को सहदेई थाना ले गई स्थानीय लोगों के अनुसार घायल बच्ची का पैर फैक्चर हो गया है जहा इलाज जारी है