रामनगर: कोटाबाग कालाढूंगी मार्ग में देर रात हुई बारिश से गुरूणी नाले में बही एक बलोरो कार, रेस्क्यू अभियान जारी
कोटाबाग कालाढूंगी मार्ग मे देर रात हुई बारिश से गुरूणी नाले में बहीं एक बलोरो कार बह गई है। वही कार मे पतलिया निवासी दीपक रस्तोगी व दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट बरसाती नाले मे कार साहित बह गये ग्रामीणों ने दिन मंगलवार को 9 बजे बताया लोगो द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद दो लोगों की सकुशल जान बचाई गयी है, कार मे सवार एक युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।