सांगोद: दरा में वन विभाग की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों और कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
Sangod, Kota | Sep 29, 2025 रात 3बजे घर में सो रहे लोगों को जबरन उठा कर वन विभाग द्वारा सांगोद के कनवास क्षेत्र में दरा सड़क किनारे की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के बाद स्थानीय लोग बे घर हो गए, वहीं न्याय की मांग को लेकर महिलाओं का रो रो कर हाल बेहाल होते नजर आया है।