जशपुर: सिंगिंबहार में बिजली के तार की चपेट में आया ट्रक चालक, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
रविवार सुबह अंबिकापुर से कटक ओड़िसा जा रहे ट्रक चालक नजरुद्दीन उम्र 50 साल , निवासी अलीगढ़, जशपुर के सिंगीबहार के पास बिजली के खुले तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल से रविवार कि रात 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में चावल के खाली बोरे लोड थे। रोड क्रॉसिंग के दौरान ट्रक ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से छू गया।