सोनबरसा: सोनबरसा के विभिन्न जगहों पर विश्वकर्मा पूजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सोनवर्षा क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आरामशीन, कारपेंटर सहित सभी कारीगरों ने भगवान विश्वकर्मा की आराधना की। सरकारी और निजी संस्थानों में भी पूजा का आयोजन किया गया, जो सुबह से देर शाम तक चला। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन भी आयोजित किए गए।