फलका: फलका में बरंडी नदी का जलस्तर बढ़ने से बंकू टोला गांव के लोग दहशत में
Falka, Katihar | Oct 10, 2025 बरंडी नदी का बढ़ रहा है जलस्तर, जलस्तर बढ़ने के कारण ख़ौप के साए में जी रहे हैं बंकू टोला गांव के लोग, बंकू टोला गांव के लोगों ने बताया कि बरंडी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और अगर क्षेत्र में बाढ़ आता है तो क्षेत्र के बहियार में लगे धान फसल बर्बाद होने की संभावना है। साथ ही सबसे पहले बंकू टोला प्रभावित होगा।