ग्राम दलपतपुर के पास पैसे के लेनदेन को लेकर दो व्यक्तियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। शेखर धानक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार शाम करीब पौने आठ बजे वह अन्य लोगों के साथ बाजे बजा कर लौट रहा था। । जब वह नैनागिर तिराहा पर पहुंचे तो हेमराज और मुकेश पत्ते धानक से पैसे मांग रहे थे और पैसों को लेकर हेमराज और मुकेश गाली गलौच करने लगे जब शेखर गाली देने से मना