1 जनवरी को फरियादी योगेंद्र सिंह उम्र 36 वर्ष एवं राहुल साकेत पिता शिवशंकर साकेत उम्र 31 वर्ष निवासी बेला ने सतना जिले के रामपुर बघेलान थाने में यह कहते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अज्ञात लोगो के द्वारा अपहरण कर मारपीट करने के साथ मोबाइल फोन व नगद 15000 रु की लूट हुई थी।जिस मामले के सभी आरोपियो को रामपुरबघेलान पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।