घाटोल: भगतपुरा पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में दो बाइकों पर सवार तीन की मौत, 2 गंभीर घायल
बांसवाड़ा घाटोल नेशनल हाईवे के अंतर्गत भगतपुरा पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात 9 बजे के लगभग दो बाइको पर सवार पांच जनों सड़क पर घायल हालत मे पड़े होने व मार्ग पर जाम की सूचना पर सदर थाना पुलिस एवं समाजसेवी हरिश्चंद्र कलाल सेनावासा पहुंचे। जिसमे मौके पर तीन की मौत हो गई थी।दो गंभीर घायल, मौके 108नहीं आने से समाजसेवी हरीश कलाल ने कार दोनों घायलों को एमजी पहुंचाया।