पेण्ड्रा रोड गौरेला: म प्र को छग से जोड़ने वाले निर्माणाधीन NH45 में यात्रा करना लोगो के लिए परेशानी का सबब #jansamasya
गौरेला से कारिआम गांव के पास कोयले से भरे ट्रेलर के सड़क में फंस जाने के दौरान जिससे इस रोड में गाड़ियों की लंबी कतार बन गई यात्री जाम में फंसने से सुबह से हुए हलाकान आय दिन बड़ी गाड़ियां बेतरतीब हो रहे सड़क निर्माण से फंस जाती है जिससे गौरेला पेंड्रा होते हुए रतनपुर बिलासपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है रविवार सुबह से लगे जाम ।