मछोड़: बौड तल्ला के ग्राम प्रधान मंजू माही बिष्ट ने वन विभाग से पिंजरा लगाने व गुलदार पकड़ने की मांग की
Machhor, Almora | Mar 28, 2024 ग्राम प्रधान मंजू माही बिष्ट ने ग्राम पंचायत बौड तल्ला में बीते दिनों गुलदार ने दिनदहाड़े दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया था। आए दिन दिनदहाड़े गुलदार दिखाई देने से स्थानीय ग्रामीणों का घर से बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने और क्षेत्र में गश्त करने की मांग की।