सिंगोली: रतनगढ़ में गुँजाली नदी के पास मिला 7 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा
सिंगोली तहसील के रतनगढ़ कस्बा स्थित गुंजाली नदी के पास मंगलवार दोपहर एक खेत में 7 से 8 फिट लंबा अजगर मिला है। जिसे सूचना के बाद बन विभाग द्वारा पकड़ कर सुरक्षित वन में लेजाकर छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू के दौरान वन रक्षक भंवरलाल धनगर, वाहन चालक राहुल सोनी एवं सुरक्षा श्रमिक दीपक प्रजापत सहित स्थानीय नागरिकों की सराहनीय भूमिका रही।