नगीना: बढ़ापुर पुलिस वआबकारी विभाग की टीम ने भोगपुर, वीरभान वाला व मदपुरी से शराब की भट्टियां पकड़ी मौके पर लाहन नष्ट किया
Nagina, Bijnor | Mar 20, 2024 बढ़ापुर पुलिस टीम व आबकारी विभाग की टीम ने शराब व शराब बनाने वाले के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया है। निकटवर्ती क्षेत्र मदपुरी,वीरभान वाला भोगपुर के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया है। मौके पर कई शराब बनाने की भट्टियां पकड़ी है। उपकरण बरामद किए गए, 10हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया है। शराब बनाने वाले जंगलों का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं।