बड़वाह: सर्वपितृ अमावस्या पर श्रीराम भक्त प्रभातफेरी मंडल ने बड़वाह नर्मदा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया
मध्यप्रदेश के बड़वाह मे सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर रविवार को नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच श्रीराम भक्त प्रभातफेरी मंडल ने स्वच्छता अभियान चलाकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।विदित रहे कि सर्वपितृ अमावस्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर्मदा तट पर स्नान, दान और पूजन के लिए पहुंचते हैं।