ग्रामीण थाना छेत्र के अंतर्गत लामता रोड स्थित ग्राम समनापुर के ठाकुर टोला में कोर्ट मैरिज की रंजिश को लेकर पिता-पुत्र द्वारा एक व्यक्ति पर हाथ-बुक्कों व चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना 9 जनवरी दोपहर करीब 1 बजे की है। हमले में रमेश पिता सुखचंद ठवरे (57 वर्ष), निवासी ग्राम समनापुर गंभीर रूप से घायल हो गया।