बजाग: थाना परिसर में नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, त्योहार शांति से मनाने का दिया संदेश
Bajag, Dindori | Sep 20, 2025 डिंडौरी जिले के बजाग थाना परिसर में नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार दोपहर 3:00 बजे आयोजित की गई जहां बजाग एसडीएम रामबाबू देवांगन थाना प्रभारी अमृतलाल तिग्गा ने डीजे अधिक तेज न बजाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शांति के साथ नवरात्र त्योहार मनाने का संदेश दिया । दरअसल शांति समिति की बैठक के दौरान बजाग एसडीएम धर्म समुदाय लोग मौजूद रहे।