कंडाघाट: कंडाघाट स्कूल के मुख्य द्वार के सामने स्पोर्ट्स ग्राउंड के गिरे डंगे का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है
कंडाघाट में पिछले दिनों हुई वारिश के कारण जगह जगह पर भूस्खलन हुए थे। इसी कड़ी में कंडाघाट स्कूल के मुख्य द्वार के बिल्कुल सामने स्पोर्ट्स ग्राउंड का डंगा गिरने का मामला भी सामने आया था। डंगे के गिरने से कंडाघाट से वाया ,धाली, पलहेच, हाथों,शलूमणा, गुग्गाघाट, बसाल वाले सड़क मार्ग को भी क्षति पहुंची थी और उक्त सड़क मार्ग भारी वाहनों के लिए बन्द हो गया था।