नगर पंचायत शेखोपुर सराय अंतर्गत चारुवांमाँ गाँव में गली-नाली ढलाई कार्य की गुणवत्ता को लेकर गुरुवार दोपहर 12 बजे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा ढलाई कार्य स्टीमेट के अनुसार नहीं कराया जा रहा। सरवर आलम, पप्पू खान, रुस्तम आलम, नासिर आलम, अमीर आलम और कमाल आलम ने बताया कि गली की ढलाई मात्र 2 से ढाई इंच मोटाई में की जा रही है।