मधुपुर: स्टेशन रोड स्थित पेंशन कार्यालय में पेंशनर दिवस समारोह आयोजित, वरिष्ठ पेंशनरों का हुआ सम्मान
मधुपुर के स्टेशन रोड स्थित पेंशन कार्यालय परिसर में रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के तत्वावधान में पेंशनर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश लाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत एसोशिएशन के दिवंगत सदस्यों जनार्दन प्रसाद एवं मुरली प्रसाद के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना के साथ की गई।