भाटपार रानी: घर से टहलने निकले पांच बच्चे, घर न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, बकुची चौराहे के पास से पुलिस ने पकड़ा
भलुआनी थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव निवासी राजकुमार दुबे ने सूचना दी कि उनका पुत्र दिव्यांशु जो गांव के चार लड़कियों के साथ जिसमें प्रियांशी दुबे,दिव्यांशी,रिया,शिवांगी के साथ टहलने निकला है। अभी तक घर नहीं पहुंचा।पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने दो टीमे लगा दी। दोपहर12 बजे चौराहे के पास से पुलिस ने सभी बच्चों को बरामद किया। जो रिया के मामा के घर जा रहेथे।