कुम्भलगढ़: 25 साल बाद मिला न्याय: कुम्भलगढ़ के ग्रामीण सेवा शिविर में सुधरा भूमि रिकॉर्ड, शिव सिंह की आंखों में आंसू
25 साल बाद मिला न्याय: कुम्भलगढ़ के ग्रामीण सेवा शिविर में सुधरा भूमि रिकॉर्ड, शिव सिंह के छलक उठे आंसू। कुंभलगढ़ के ग्राम पंचायत गजपुर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर एक बार फिर से ग्रामीण जीवन में वास्तविक बदलाव लाने वाला जनकल्याण पर्व साबित हुआ। इस शिविर में, मोयणा निवासी शिव सिंह को लगभग 25 वर्षों से लंबित उनकी भूमि रिकॉर्ड की त्रुटि से मुक्ति मिली।