केतार: केतार में कलश यात्रा के साथ शारदीय नवरात्र का हुआ प्रारंभ
Ketar, Garhwa | Sep 22, 2025 शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर केतार स्थित मां चतुर्भुजी मंदिर, पाचाडुमर स्थित मां शायरी मंदिर,परती स्थित कोठार भगवती मंदिर, बलिगढ़ स्थित देवी मंदिर तथा परसोडीह स्थित महामाया मंदिर समेत प्रखंड क्षेत्र के 28 पूजा स्थलों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना विधिवत रूप से अपराह्न एक बजे से शुरू की गयी। विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने आस्था भाव से पूजा-अर्चना की।