मंझनपुर: पिपरी पुलिस ने मोबाइल छिनैती गिरोह का पर्दाफाश किया, 2 शातिर गिरफ्तार, 3 मोबाइल बरामद, मंझनपुर में हुआ खुलासा
पिपरी थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की लगातार हो रही घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए शातिर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। अलग-अलग तिथियों में दर्ज चार अभियोगों के अनावरण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया था। टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छानबीन की जा रही थी।