गोरौल: धनतेरस पर गोढियां चौक में सोना-चांदी की दुकानों पर खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
धनतरेस को लेकर गोढियां चौक पर सोना चांदी सहित अन्य दुकानों में खरीदारी करने उमड़ी लोगों की भीड़ । गोरौल प्रखंड क्षेत्र के गोढियां , गोरौल, कर्पूरी चौक पर शनिवार की शाम शाम 4:30 में धनतेरस को लेकर सोना चांदी सहित अन्य दुकानों में समान की खरीदारी करने उमड़ी लोगों की भीड़ । इस धनतेरस में झाड़ू की खरीदगी विशेष रूप से देखी गई।