वाड्राफनगर रविवार जिले के त्रिकुंड गांव में कोदो चावल खाने के बाद एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। खाने के कुछ देर बाद सभी को चक्कर उल्टी और बेहोशी की शिकायत हुई। बीमारों में बसमतिया उम्र वर्ष 55 देव कुमार 42 सुनीता 40 रामबकाश 25 मिस्त्री 60 और आकाश (15) शामिल हैं। परिजनों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाकर सभी को वाड्राफनगर अस्पताल मेंभर्ती कराया गया है