पंधाना: भगवंत सागर बांध में पानी की कमी, आगामी गर्मी में सिंचाई को लेकर होगी दिक्कत: किसान जगदीश पटेल
भगवंत सागर डेम का वाटर लेवल 47 फिट है बुधवार शाम 5 बजे तक डेम का वाटर लेवल साढ़े 39 फीट पानी का भराव हो गया है बोरगांव बुजुर्ग के किसान जगदीश पटेल ने बताया कि आगामी दिनों में बारिश नहीं हुई तो डेम का वाटर बढ़ाना मुश्किल हो जाएगा जिससे आगामी गर्मी के दिनों में गेहूं अरबी प्याज अदरक तरबूज की फसलों के लिए नहर के माध्यम से पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाएगा