सिलवानी: ग्राम मडिया देवरी में धान के खेत में घुसा 6 फीट का मगर, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Silwani, Raisen | Oct 18, 2025 सिलवानी तहसील से एक अचंभित कर देने वाली खबर सामने आई है... जहां ग्राम मडिया देवरी में शुक्रवार रात धान के खेत में मगर दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मगर का सफल रेस्क्यू किया गया