कैंपियरगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। महिला ने राजस्व निरीक्षक और पुलिस पर जमीन पर जबरन कब्जा करवाने का आरोप लगाया है। इस दौरान कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। यह घटना कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर केवटलिया गांव की गुजराती देवी के साथ हुई।