पिथौरागढ़: थाना जाजरदेवल पुलिस और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर की की गई छापेमारी
एस0पी0 रेखा यादव के निर्देशन पर सी0ओ0 गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में थाना जाजरदेवल पुलिस व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा आज शुक्रवार साइन 4:00बजे थाना क्षेत्र के मेडीकल स्टोरों में छापेमारी की गयी । इस दौरान औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल संचालकों को लाइसेंस की शर्तों के अनुरूप मेडिकल संचालित करने की हिदायत दी गयी ।