अम्बाला: गांव मोहड़ा में कल भाकियू एसबीएस का रेल रोको अभियान, किसान नेता ने किसानों से की पहुंचने की अपील
Ambala, Ambala | Oct 2, 2024 लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को इंसाफ दिलवाने के लिए कल 12:00 से लेकर 2:00 बजे तक अंबाला के मोहड़ा में भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह संगठन की ओर से रेल का चक्का जाम किया जाएगा। इसके लिए अंबाला जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह माजरी ने इलाके के किसानों से सुबह 11:00 बजे मोहड़ा में पहुंचने की अपील की है।